*लखनऊ | पारा के हंसखेड़ा रोड़ बनी खूनी सड़क |*
बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बीच सड़क पर लगे बिजली के खम्भे ले रहे राहगीरों की जान |
महावीर पेट्रौल पंम्प के सामने बीच सड़क पर लगे बिजली के पोल से फिर टकराई तेज रफ्तार कार |
पोल की टक्कर मे कार के उड़े परखच्चे | टककर इतनी तेज हुई कि बिजली का पोल भी धराशाई हो गया ।
ग्रामीणो के मुताबिक कार चालक शराब के नशे मे था धुत्त |
ग्रामीणो की लाख कोशिश के बाद भी बीच सड़क से नही हटे खम्भे |फिर भी नही चेत रहा बिजली विभाग , विभाग के खिलाफ ग्रामीणो मे आक्रोश |
कुछ दिन पहले बाइक सवार की इसी खम्भें से टकराकर हो चुकी है मौत |
फिर भी देख कर अंन्देखा कर रहा है प्रशासन |
*संवाद सूत्र शिवा रस्तोगी*